12 June 2024
Credit: Social Media
सपनों के शहर मुंबई में खुद का घर बनाने का सपना कई लोग देखते हैं. एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम भी यही सपना लेकर मुंबई आई थीं.
लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अर्चना ने अपने इस सपने को सच कर दिखाया है. उन्होंने पिछले साल मुंबई में करोड़ों का आलीशान घर खरीदा था.
लंबे समय से अर्चना के घर में इंटीरियर डिजाइनिंग का काम चल रहा था. लेकिन अब अर्चना अपने परिवार के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज फैंस संग शेयर की. उन्होंने हवन कराकर नए घर में गृह प्रवेश किया है.
अर्चना ने गृह प्रवेश पूजा के फोटोज-वीडियोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. देख सकते हैं कि एक्ट्रेस पूरे रीति-रिवाजों से अपने नए घर में एंट्री करती नजर आ रही हैं.
एक वीडियो शेयर करके अर्चना ने नए घर में शिफ्ट होने की खुशी जाहिर की. एक्ट्रेस बोलीं- आज मेरे घर का हवन है. मैं आज बहुत- बहुत ज्यादा खुश हूं.
जब मुंबई आई थी तो सोचा नहीं था कि मेरा खुद का घर होगा. लेकिन आज मेरा खुद का घर है.
आज से मैं अपने काम पर ध्यान दूंगी. नए घर में एन्जॉय करूंगी. बहुत अच्छा लग रहा है मुझे. सभी फैंस का शुक्रिया.
अर्चना गौतम के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ एक पॉलिटिशियन भी हैं. साल 2022 में वो कांग्रेस के टिकट पर मेरठ के हस्तिनापुर से चुनाव में खड़ी हुई थीं.
वो 'मिस बिकिनी' भी रह चुकी हैं. बिग बॉस के अलावा अर्चना 'खतरों के खिलाड़ी' शो में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.