22 June 2024
Credit: Archana Gautam
पॉपुलर एक्ट्रेस और रियलिटी शो 'बिग बॉस' से मशहूर हुईं अर्चना गौतम आझ करियर में ऊंचाइयां छू रही हैं. पर इनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब इनके पास पैसे नहीं थे.
दोस्तों से उधार मांगा लेकिन किसी ने मदद नहीं की. यहां तक कि अर्चना को किराए के घर तक से बाहर निकाल दिया गया था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा- मुझे लैंडलॉर्ड ने बोला, आप रेंट दे रही हो या मैं निकालूं तुम्हें घर से. उसने एक पल को ये नहीं सोचा कि ये एक लड़की है.
"किराया मैंने नहीं दिया था. मैं उससे सिर्फ 1-2 महीने का समय मांग रही थी, लेकिन उसपर कोई फर्क नहीं. मैं सोचा था कि मैं बाद में दे दूंगी,क्योंकि लॉकडाउन चल रहा है."
"किराया देने का मुझपर प्रेशर बना हुआ था. काम का प्रेशर मुझपर था. मेरे जितने भी दोस्त थे, मैंने सबसे पैसे मांगे, किसी ने मेरी मदद नहीं की."
"किसी ने मेरी 10-15 हजार की भी मदद नहीं की. इंडस्ट्री में लोग दोस्त बनते हैं. प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स, सब दोस्त बनते हैं, लेकिन सब नाम के होते हैं. जरूरत पड़ने पर कोई आपकी मदद नहीं करता."
"पर जब किसी ने मेरी मदद नहीं की तो मुझे रियलिटी पता चली कि इस दुनिया में आपका कोई अपना नहीं होता. सिर्फ पेरेंट्स और बच्चे आपके अपने होते हैं."
"कोई यहां परमानेंट नहीं होता. तो आप इस बात को दिमाग में रखकर अपनी जर्नी जियो. और आपको कोई फर्क भी नहीं पड़ना चाहिए कि ये क्या सोचेगा, ये क्या बोलेगा, ये क्या देखेगा."
"तबसे मुझे फर्क पड़ना बंद हो गया. कोई क्या सोचता है सोचो, वो मेरी जिम्मेदारी नहीं है." अर्चना गौतम ने मुंबई में अपना घर बना लिया है और वो करियर में खूब तरक्की कर रही हैं.