17 April, 2023 Source - Instagram 

इफ्तार पार्टी से बिग बॉस फेम अर्चना के भाई को निकाला, बोले- 'पास दिखाने पर मिलेगी एंट्री'

अर्चना की हुई इंसल्ट?

हर साल की तरह इस बार भी रमजान के महीने में बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. 


इफ्तार पार्टी में सलमान खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सना खान समेत बॉलीवुड और टीवी के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. 


बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम भी अपने भाई गुलशन के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंची थीं.


अर्चना भाई को लेकर इफ्तार पार्टी में पहुंचीं जरूर थीं, लेकिन गुलशन को अंदर जाने की परमिशन नहीं मिली.
Video Credit - voompla 


असल में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से अर्चना गौतम का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो अपने भाई के साथ वहां एंट्री लेती दिखीं. 


अर्चना पार्टी में अंदर Pass लेकर पहुंची थीं, लेकिन उनके भाई को पार्टी का इनविटेशन नहीं मिला था. इसलिए गुलशन को सिक्योरिटी वालों ने अंदर नहीं जाने दिया. 


सिक्योरिटी चेक-इन के दौरान अर्चना ने कहा कि ये मेरे साथ हैं. इन्हें अंदर आने दें, लेकिन सिक्योरिटी वालों ने कहा कि इनके पास इनविटेशन कार्ड नहीं है. इसलिए ये अंदर नहीं जा सकते. 


इसके बाद अर्चना ने काफी उदास मन से अपने भाई को वापस जाने के लिए कहा. वीडियो देखने के बाद कई लोग अर्चना के सपोर्ट में आ गए हैं. 


फैंस का कहना है कि कोई बड़ी एक्ट्रेस होती और उसका भाई होता, तो ऐसा नहीं होता. वहीं किसी ने कहा कि इफ्तार पार्टी में कम से कम ऐसा नहीं होना चाहिए था. 


अर्चना गौतम के भाई गुलशन को बिग बॉस 16 में फैमिली वीक में देखा गया था. उन्होंने अपने फनी अंदाज से फैंस को खूब एंटरटेन किया था.