प्रेग्नेंट 'गर्लफ्रेंड' को छोड़ा, हीरोइन संग रोमांस कर रहा एक्टर? 'Ex' बोली- गुपचुप शादी...

24 SEP 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस मराठी 5 में दिखे अरबाज पटेल की लव लाइफ हॉट टॉपिक बनी हुई है. बाहर गर्लफ्रेंड के होते हुए वो शो में निक्की तंबोली संग इश्क फरमा रहे थे.

लीजा-अरबाज की खुली पोल

बीबी हाउस में निक्की संग वो नजदीकियां बढ़ा रहे थे. बाहर उनकी गर्लफ्रेंड लीजा बिंद्रा ने ब्रेकअप का हिंट दिया था. लाइफ में मूव ऑन होने की बात कही थी.

अब इस स्टोरी में नया ट्विस्ट आया है. Splitsvilla X5 में अरबाज की कनेक्शन रहीं नायरा आहूजा ने कपल को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं.

नायरा के मुताबिक, लीजा प्रेग्नेंट हैं. उनकी सीक्रेट वेडिंग का भी खुलासा हुआ है. नायरा का कपल को एक्सपोज करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

इसमें वो कहती हैं- अरबाज-लीजा एक नंबर के ड्रामेबाज हैं. लीजा किसी को चैट पर कहती है कि बिग बॉस शो स्क्रिप्टेड है. लव एंगल करना पड़ता है.

फिर किसी को चैट पर बोलती है उन्हें दुख है अरबाज ने शो में जो भी लिमिट क्रॉस की है. किसी को कहती है कि वो शादीशुदा है, किसी से कहा अनमैरिड है.

इन दोनों ने मेरा दिमाग पूरी तरह से खत्म कर दिया है. उसने पहले Splitsvilla के टाइम अफवाह फैलाई कि वो शादीशुदा है. अब इनकी पीआर टीम ने नई स्ट्रैटिजी बनाई है.

मुझे किसी की तरफ से मैसेज भिजवाया कि लीजा प्रेग्नेंट है. ये पूरा गेम प्लान बनाया है ताकि न्यूज सिर्फ उनकी शादी और बच्चों पर बनी रहे.

नायरा ने बताया कि शो से निकलने के बाद अरबाज लीजा से पैचअप कर लेगा. हुआ बस ये कि निक्की तंबोली और मैं शो में बेवकूफ बने.

अब अरबाज बिग बॉस मराठी से बाहर आ चुके हैं. उन्होंने सपोर्ट करने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. लेकिन अभी तक निक्की-लीजा पर रिएक्ट नहीं किया.