26 July 2025
Photo: Instagram @instantbollywood, @arbaazkhanofficial
खान परिवार में जल्द ही एक बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. अरबाज खान दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
अरबाज और शूरा इस समय अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दोनों इस नई शुरुआत के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फैंस भी उनकी प्रेग्नेंसी जर्नी को करीब से फॉलो किया करते हैं.
Photo: Yogen Shah
कुछ समय पहले अरबाज और शूरा एक इवेंट में साथ पहुंचे थे जहां शूरा का बेबी बंप साफ नजर आया था. फैंस उन्हें देखकर काफी खुश हुए थे.
Photo: Yogen Shah
अब शूरा एक बार फिर स्पॉट हुई हैं. उन्हें बांद्रा में एक कैफे से निकलते हुए देखा गया जहां उनके लुक की काफी चर्चा हुई. शूरा ने प्रेग्नेंसी में हील्स पहनी थी.
Photo: Yogen Shah
शूरा एक ब्लैक फिटेड ड्रेस में नजर आईं जिसके नीचे उन्होंने हील्स पहनी थीं. इस दौरान उन्हें पैप्स ने सावधानी से चलने की बात कही. शूरा ने भी उनकी बात ध्यान से सुनी और उन्हें स्माइल दी.
Photo: Instagram @instantbollywoodh
वो इस दौरान पैप्स की रिक्वेस्ट मानती हुई भी नजर आईं. उन्होंने उनके कैमरा को देखकर कुछ देर के लिए पोज भी दिए. लेकिन फैंस की नजरें शूरा के बेबी बंप पर ही टिकी रहीं.
Photo: Instagram @instantbollywoodh
शूरा और अरबाज जल्द पेरेंट्स बनेंगे. एक्टर को अपनी दूसरी शादी से दूसरा बच्चा होने वाला है. उन्हें मलाइका अरोड़ा संग पहली शादी से एक बेटा अरहान है जिनकी उम्र 22 साल है.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial