5 FEB 2024
Credit: Instagram
जबसे अरबाज खान और शूरा की शादी हुई है दोनों की जोड़ी लाइमलाइट में रहने लगी है.
कपल अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखता है. न्यूलीवेड अरबाज-शूरा के बीच बेशुमार प्यार है.
उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री बताती है दोनों एक दूसरे को कितना चाहते हैं. स्टारवाइफ ने पति संग रोमांटिक होते हुए फोटो शेयर की है.
शूरा ने इंस्टा पर अरबाज संग कोजी होते हुए तीन फोटोज का कोलाज शेयर किया है. कपल ऑरेंज आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा.
अरबाज और शूरा की नजरें एक दूसरे से हट नहीं रही हैं. दोनों इंटीमेट होते दिख रहे हैं.
उनकी रोमांटिक होते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्हें फैंस ने मेड इन हेवन कपल बताया है.
अरबाज और शूरा तस्वीर में एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. दोनों प्यार में डूबे हुए नजर आते हैं.
56 साल के अरबाज खान ने पिछले साल दिसंबर को शूरा संग निकाह किया था. शादी में खान परिवार ने शिरकत की थी.
अरबाज के बेटे ने उनकी दूसरी शादी को सपोर्ट किया है. अरहान ने शादी में गाने गाए और डांस किया. वो पिता की खुशी में खुश हैं.