भाई सलमान जैसा नहीं मिला स्टारडम, अरबाज का छलका दर्द, बोले- कोई फेवर नहीं करता

12 MARCH 2024

Credit: Instagram

सलीम खान के बेटे, सलमान खान के भाई और खान परिवार से आने के बावजूद सोहेल और अरबाज का बॉलीवुड में करियर खास नहीं चला.

नेपोटिज्म पर बोले अरबाज

दोनों भाइयों ने सलमान संग भी काम किया, सलमान ने उनकी मूवी की, लेकिन दबंग खान जैसी सक्सेस दोनों भाई नहीं पा सके.

टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट में अरबाज अपने छोटे भाई सोहेल संग दिखे. यहां एक्टर-फिल्ममेकर ने अपने करियर और नेपोटिज्म पर बात की.

अरबाज ने कहा- कुछ दरवाजे जरूर खुलते हैं अगर आपके पिता किसी प्रोफेशन में हैं. चाहे वो कोई भी फील्ड हो.

अगर आपके पिता डॉक्टर या वकील हैं, उस फील्ड में दूसरों को अप्रोच करने का आपके आप एक्सेस होता है. इसी तरह एक्टर्स के लिए, अगर हम इंडस्ट्री से किसी को मिलना चाहते हैं तो हम मिल सकते हैं.

किसी से मिलना आसान हो जाता है. लेकिन उसकी वजह से काम मिलना वो जरूरी नहीं है. आपको करियर की शुरुआत मिल सकती है, लेकिन इसकी गारंटी नहीं आप लंबा टिकोगे.

वो कहते हैं- जान पहचान आपको ब्रेक दिलवा सकती है, लेकिन करियर नहीं बना सकती. करियर 25 साल तक चलता है.

सोहेल और मैं दूसरे सुपरस्टार्स और हमारे भाई सलमान की तरह सक्सेसफुल नहीं हैं, लेकिन फिर भी हम यहा हैं. हम काम कर रहे हैं और दूसरी चीजों को करने में बिजी हैं.

कोई किसी के ऊपर फेवर नहीं करता. ये कहना गलत होगा कि कोई एक्टर सक्सेसफुल है तो इसकी वजह उसके कनेक्शंस या नेपोटिज्म है.

एक सुपरस्टार भी ऐसे फेज से गुजरता है जब उसकी 10 फिल्में फ्लॉप होती हैं, ऐसे वक्त में वो भी नहीं जानता क्या करना है. एक वक्त बाद हर किसी की अपनी जर्नी होती है.