पिता बनने वाले हैं अरबाज, बेबी के लिए खरीदे खिलौने! पत्नी ने शेयर किया VIDEO 

21 June 2025

Credit: Instagram

सलमान खान के भाई अरबाज खान जल्द दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

दूसरी बार पिता बनेंगे अरबाज

अरबाज ने खुद एक इंटरव्यू में दूसरी बार पिता बनने की खबर को कंफर्म किया था. एक्टर ने कहा था कि वो इस नए फेज के लिए काफी एक्साइटेड हैं, मगर साथ ही थोड़े नर्वस भी हैं. मगर उन्हें खुशी है कि वो दोबारा पापा बन रहे हैं.

अरबाज और शूरा अपने लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दोनों इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं जिसकी एक झलक हाल ही में शूरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वो अपने आने वाले बच्चे के लिए टॉय शॉप में पहुंच गए हैं.

वो दुबई में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे थे. इस दौरान वो एक टॉय शॉप भी गए जहां एक्टर ने एक स्कूटर राइड का भी मजा लिया. उनका एक मजेदार वीडियो उनकी पत्नी शूरा ने शेयर किया.

अरबाज के वीडियो पर शूरा ने मिशन इम्पॉसिबल का थीम सॉन्ग लगाकर कैप्शन में लिखा, 'कंफर्मेशन, मेरे पति किसी को भी राइड पर लेकर नहीं जा सकते.'

अरबाज खान ने शूरा खान संग 25 दिसंबर 2023 के दिन शादी रचाई थी. एक्टर ने पहली पत्नी मलाइका से तलाक के करीब 6 सालों के बाद दूसरी शादी की, जिससे अब वो दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. 

अरबाज अपनी पहली पत्नी मलाइका के साथ बेटे अरहान खान के पेरेंट भी हैं. उनकी मलाइका संग शादी साल 1998 में हुई थी जिसके बाद उनके बेटे का जन्म साल 2002 में हुआ था.