27 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान लगातार चर्चा में ब्ने हुए हैं. काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं.
कपल ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन शूरा को जितनी बार बाहर देखा जाता है, उतनी बार ये अफवाहें शुरू हो जाती हैं. अब बार फिर ऐसा ही हुआ.
शूरा को हाल ही में मुंबई में किसी काम से जाते हुए देखा गया. ब्लू टॉप और शॉर्ट्स पहने शूरा काफी प्यारी लग रही थीं. हालांकि उनके बढ़े वजन और ढीले कपड़ों को देख प्रेग्नेंसी के कयास लगने लगे.
एक वक्त पर दुबली पतली रहीं शूरा खान अब हेल्दी हो गई हैं. वहीं यूजर्स उनके चलने के तरीके और पेट पर ध्यान दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि शूरा को देखकर पता चल रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं.
अगर शूरा की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सही साबित हुईं तो अरबाज खान 57 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चे के पिता बनेंगे. 32 साल की शूरा संग ये उनका पहला बच्चा होगा.
अरबाज खान ने प्राइवेट सेरेमनी में 24 दिसंबर 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था. इस सेरेमनी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे.