Ex गर्लफ्रेंड पर बरसे अरबाज, ब्रेकअप पर बोले- मेरी दूसरी शादी से पहले जो...

9 Feb 2024

फोटो- अरबाज खान

एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. अरबाज ने शूरा खान से 24 दिसंबर को निकाह किया था. बहन अर्पिता खान के घर ये इंटीमेट सेरेमनी थी, जिसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ था. 

गुस्से में अरबाज, ज़र्जिया पर बिखरे

इसी बीच अरबाज की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने ब्रेकअप पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि अरबाज के साथ जब उनका रिश्ता खत्म हुआ था तो वो टूट गई थीं. अब इसी पर अरबाज ने रिएक्ट किया है. 

अरबाज ने इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में कहा- जॉर्जिया ने जो ब्रेकअप पर इंटरव्यूज दिए, वो भी मेरी दूसरी शादी के दौरान वो काफी खराब थे. उस समय उनकी जरूरत थी नहीं. 

"उनकी टाइमिंग खराब थी. मैं अपने पुराने रिलेशनशिप को पीछे छोड़ चुका हूं वो भी करीब दो साल पहले. शूरा से मेरी मुलाकात ब्रेकअप के बाद हुई. मुझे पता है कि जॉर्जिया ने जो इंटरव्यूज में कहा वो ये था कि आखिर तक हम दोनों के बीच चीजें ठीक-ठाक चलती रहीं."

"पर ये बात सच नहीं है. मुझे हैरानी हो रही है कि इन बातों के लिए मुझे यहां बैठना पड़ रहा है और क्लियर करना पड़ रहा है. जब मैं शूरा से मिला तो मेरे ब्रेकअप को करीब डेढ़ साल हो चुका था. शूरा को मैंने करीब एक साल डेट किया है."

"उन्होंने जो इंटरव्यूज दिए, उसमें रिश्ते की टाइमलाइन उन्होंने नहीं बताई. लोगों ने उनके इंटरव्यू पढ़कर सोचा कि मैं एक से निकलकर दूसरी के पास चला गया. पर ये सच नहीं है. मैं डेढ़ साल तक किसी के साथ नहीं था. न किसी को डेट कर रहा था."

"इसके बाद मेरी मुलाकात शूरा से हुई और ये ही रियलिटी है. ब्रेकअप के दो साल बाद तुम बाहर आ रही हो और इसपर बात कर रही हो, ये चीज गलत लगी मुझे. जब मेरी दूसरी शादी हो रही थी, उससे पहले उन्होंने सामने आकर ब्रेकअप पर बात की, ये बहुत ज्यादा मुझे बुरा लगा."

"आपका किसी के साथ दो साल पहले ब्रेकअप हुआ है और आप लाइफ में आगे बढ़ चुके हो. आपने उस समय तो ब्रेकअप पर बात नहीं की, क्योंकि आपको ऐसा करना ठीक नहीं लगा. तो अब दो साल बाद क्यों आपने ये किया. मुझे ये मूव उनका सही नहीं लगा."

"पब्लिक में आकर जॉर्जिया ने जो पर्सनल रिलेशनशिप के बारे में बात की वो सही नहीं. उन्हें सोचना चाहिए था कि जो हो गया वो हो गया और अगर उन्हें ब्रेकअप पर बात करनी थी तो ये कह देतीं कि दुनिया जानती थी कि मैं इस इंसान को डेट कर रही थी, वो आगे बढ़ चुके हैं, मैं आगे बढ़ चुकी हूं. बात खत्म."

"मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, वो भी मेरी दूसरी शादी से पहले. हम दोनों ही बहुत पहले एक-दूसरे से अपने रास्ते अलग कर चुके थे. पर इंटरव्यू की जो टाइमिंग थी वो गलत थी. उन्हें बताना चाहिए था कि हम कब अलग हुए, सही फैक्ट्स के साथ."

"मैं देख रहा था मुझे कोई मौका मिले तो मैं इसपर अपनी राय रखूं या बात कहूं, क्योंकि किसी दूसरे के बारे में आपको पब्लिकली बोलने से पहले सोचना चाहिए. शब्दों का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए."