मलाइका से हुआ तलाक, मगर अरबाज का नहीं टूटा था ससुर से रिश्ता, देखें बॉन्ड

11 SEPT

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की मौत हो गई है. उन्होंने घर की छत से कूदकर आत्महत्या की. इस खबर ने हर किसी को शॉक में डाल दिया है. 

खास था अरबाज का रिश्ता

मलाइका के पिता के सुसाइड की खबर सुनते ही एक्ट्रेस के एक्स-हसबैंड अरबाज खान सबसे पहले मौके पर पहुंचे. 

अरबाज के पुलिस के साथ को-ऑपरेट करते दिखे. उनके चेहरे पर शॉक्ड और हैरान-परेशान वाली फीलिंग साफ नजर आई. 

अरबाज और मलाइका का तलाक भले ही 2017 में हो गया था, लेकिन उनके ससुर रहे अनिल अरोड़ा के साथ एक्टर के रिश्ते काफी अच्छे थे. 

अरबाज-अनिल का बॉन्ड बेहद खास था, दोनों कई मौकों पर मिलते जुलते रहते थे. 

2017 में बावजूद इसके अरबाज मलाइका से तलाक ले रहे, वो अनिल अरोड़ा का बर्थेडे सेलिब्रेट करने उनके घर पहुंचे थे. 

सभी ने साथ में केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया था. कपल भी आपसी मतभेद को दरकिनार कर एंजॉय करता दिखा था. 

इस दुख की घड़ी में पूरा खान परिवार मलाइका के साथ खड़ा दिखा. सलीम-सलमा खान, बेटी अलवीरा, सभी मलाइका का सपोर्ट करने पहुंचे.

बता दें, अनिल अरोड़ा एक रिटायर्ड मर्चेंट नेवी ऑफिसर थे. कुछ वक्त पहले वो बीमार भी थे. पुलिस फिलहाल सुसाइड की वजह तलाशने की कोशिश कर रही है.