1 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान अपनी दूसरी शादी के बाद से चर्चा में हैं. हर किसी की नजर उनपर और उनकी नई दुल्हन शूरा खान पर रहती हैं.
निकाह के बाद से अरबाज और शूरा को अक्सर साथ वक्त बिताते देखा जाता है. हालांकि अब अरबाज अपनी नई दुल्हन से दूर चले गए हैं.
बेगम से दूर रहते हुए भी अरबाज खान उनका दिल खुश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने शूरा खान के लिए एक रोमांटिक और क्यूट गिफ्ट भेजा है.
शूरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अरबाज के गिफ्ट का फोटो शेयर किया है. एक्टर ने पत्नी के लिए खूबसूरत गुलाबी गुलाब और एक फ्रेम भेजा है.
इस फोटो फ्रेम में एक क्यूट कार्टून बना है, जो बाहें फैलाए बता रहा है कि वो शूरा से कितना प्यार करता है. फोटो के कैप्शन में शूरा खान ने लिखा, 'तुम मुझे स्माइल करवाते हो अरबाज. आई मिस यू.'
शूरा खान और अरबाज खान का रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब भाता है. कपल को हमेशा एक दूसरे का हाथ थामे डेट्स पर जाते देखा गया है. फैंस उन्हें पसंद करते हैं.
जनवरी में शूरा खान ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर भी कपल रोमांटिक अंदाज में साथ दिखा था. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी किया था.
अरबाज खान और शूरा खान की शादी 24 दिसंबर 2023 को हुई थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी.