23 June 2025
Credit: Yogen Shah\ Instagram
खान परिवार में जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं. अरबाज खान की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही वो अपने बेबी को जन्म देने वाली हैं.
57 की उम्र में दूसरी बार पिता बनने को लेकर अरबाज की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर चुके हैं.
अरबाज अक्सर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी संग नजर आते हैं. अपनी लेडी लव को संभालते दिखते हैं. लेकिन अब प्रेग्नेंट शूरा खान को अकेले ही स्पॉट किया गया.
अरबाज की पत्नी शूरा एक स्टोर से बाहर निकलती हुईं नजर आईं. शूरा को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.
शूरा इस दौरान लूज को-ऑर्ड सेट पहने दिखाई दीं. उन्होंने शॉर्ट्स के साथ मैचिंग शर्ट को टीमअप किया. लूज ऑउटफिट में खान परिवार की बहू अपना बेबी बंप छिपाते हुए नजर आईं.
ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में शूरा सुपर स्टनिंग लगीं. उनके चेहरे का प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है.
शूरा के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और आने वाले नन्हे मेहमान को एडवांस में अपनी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा संग तलाक के बाद अरबाज को शूरा खान में नया प्यार मिला. शूरा संग अरबाज ड्रीम लाइफ जी रहे हैं. अब वो जल्द ही दूसरी बार पापा बनने वाले हैं.