बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज शूरा 31 साल की हो गई हैं.
शूरा को उनकी ननद अर्पिता खान शर्मा ने काफी स्वीट अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने भाभी संग अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, '31वां जन्मदिन मुबारक.'
इसके अलावा शूरा की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस ऋद्धिमा पंडित ने उनकी पेस्ट्री कट करते हुए एक वीडियो शेयर की है. शूरा ने दोस्त को इसके लिए धन्यवाद भी कहा.
शूरा भले ही पैपराजी के कैमरा से शरमाती हों लेकिन अपने दोस्तों के साथ मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. ऋद्धिमा और उनकी नई फोटो में ये देखा जा सकता है.
अरबाज खान की वाइफ शूरा खान पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. उन्हें कई बार मुंबई में शोज के सेट्स पर देखा जाता है. पैपराजी उन्हें अपने कैमरा में कैद करते हैं.
अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में शादी रचाई थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के घरवाले पहुंचे थे. अर्पिता खान के घर पर उनका निकाह हुआ था.
24 दिसंबर को शादी से पहले 19 दिसंबर को अरबाज ने शूरा को शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे.
शूरा से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. 2017 में कपल अलग हो गया था. इस शादी से दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है.