पति को एयरपोर्ट छोड़ने आईं शूरा, अरबाज ने किया पत्नी को Kiss, फिर लगाया गले

29 JAN 2024

Credit: Yogen Shah

जबसे अरबाज खान ने दूसरी शादी की है, वो लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. शूरा संग उनकी जोड़ी पसंद की जा रही है.

अरबाज संग दिखीं शूरा

सोमवार को एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. पत्नी शूरा अरबाज को एयरपोर्ट तक सी-ऑफ करने आई थीं.

डार्क ब्लू टीशर्ट, ब्लैक पैंट्स में अरबाज हैंडसम लगे. शूरा भी कैजुअल लुक में नजर आईं. वो गाड़ी से बाहर नहीं निकलीं.

न्यूलीवेड कपल का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है जिसमें अरबाज खान पत्नी से गले मिलते और उन्हें किस करते हुए दिखे.

इसके बाद वो शूरा को बाय बोलकर एयरपोर्ट की तरफ निकले. एक्टर को देख वहां फैंस की भीड़ जमा हो गई.

हर कोई एक्टर के साथ फोटो क्लिक कराना चाह रहा था. अरबाज ने भी फैंस की डिमांड पूरी की और सबको हंसते हुए पोज दिए.

अरबाज और शूरा की जोड़ी पर कमेंट करते हुए लोगों ने उन्हें मेड फॉर ईच अदर कपल बताया है. अरबाज की स्माइल की तारीफ की है.

अरबाज ने बीते दिनों पत्नी का 31वां जन्मदिन मनाया था. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट में पत्नी पर प्यार लुटाया था.