Top News: दूसरी बार दूल्हा बनेंगे अरबाज खान, अब कैसी दिखती हैं दयाबेन?

23 DEC 2023

Credit: Instagram

शोबिज इंडस्ट्री में ये वीक एंटरटेनिंग रहा. एनिमल की सुपर सक्सेस से फैंस खुश हुए. वहीं शाहरुख की डंकी को लेकर लोग क्रेजी दिखे.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

बिग बॉस में मुनव्वर फारुकी की गेम एक्स गर्लफ्रेंड के आने से बिल्कुल ही पलट गई.  जानते हैं और क्या खास हुआ.

अरबाज खान 56 की उम्र में दूसरी शादी करेंगे. वो 24 दिसंबर को गर्लफ्रेंड शौरा खान से शादी करेंगे. शौरा मेकअप आर्टिस्ट हैं.

एनिमल का दबदबा है. फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 532 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड कमाई 862 करोड़ के पार जा चुकी है.

लेजेंडरी एक्ट्रेस तनुजा को उम्र संबंधी परेशानियों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया था. वो डिस्चार्ज हो चुकी है. उनकी कंडीशन बेहतर है.

शाहरुख खान की मूवी डंकी को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. किंग खान और विक्की कौशल के काम की तारीफ हुई है.

बिग बॉस में मुनव्वर की एक्स आयशा खान आईं. उन्होंने कॉमेडियन पर धोखा देने का आरोप लगाया. आयशा की वजह से मुनव्वर शो में निगेटिव दिखे हैं.

एक्ट्रेस श्रेनु पारिख की शादी हो गई है. वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय की दुल्हनिया बनी हैं. दोनों की वेडिंग फोटोज वायरल हैं.

जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बेटे रित्विक ने शादी की. मैरिज फंक्शन में तारक मेहता शो की स्टारकास्ट भी दिखीं. दिशा वकानी भी मेहमान बनीं.