17 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अरबाज खान और उनके परिवार के सदस्य एक दूसरे के बेहद करीब हैं. सभी मुंबई में साथ रहते हैं. अपने नए इंटरव्यू में अरबाज ने खुलासा किया है कि साथ रहने के बावजूद सब एक दूसरे के बारे में सबकुछ नहीं जानते.
अरबाज ने कहा कि उनके परिवार के सभी सदस्य फिल्मों में काम करने को लेकर आपस में बात करते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में एक दूसरे को अपडेट देते हैं. लेकिन सबकुछ शेयर नहीं करते.
अरबाज खान ने कहा कि लोगों को लगता है कि उनके परिवार को पता होता है जब वो कुछ भी पर्सनल या प्रोफेशनल तौर पर करते हैं, लेकिन ये सच नहीं है.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में अरबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि हममें से कई काफी पर्सनल लाइफ लीड कर रहे हैं. हम साथ रहते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है...'
'...कि सलमान को मेरे बारे में सबकुछ पता है या फिर मुझे सलमान के बारे में सबकुछ पता है. और ये जरूरी भी नहीं है कि हमें एक दूसरे के बारे में सब पता हो.'
'क्योंकि भले ही वो आपका भाई है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ पर्सनल है. उसके प्रोफेशन को लेकर फैसले और पैसों को लेकर फैसले, उसके होने चाहिए.'
अरबाज खान ने ये भी कहा कि बहन-भाई और परिवार के बीच भी बाउंड्रीज होनी चाहिए और उनके परिवार में ऐसा ही है. और इसके बावजूद सभी एक दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहते हैं.
एक्टर ने कहा, 'जब भी हमें सपोर्ट चाहिए होता है, भले ही वो इमोशनल हो, प्रोफेशनल हो या आर्थिक हो, जो भी जिसकी मदद कर सकता है, करता है, क्योंकि एक परिवार ऐसा ही होता है.'
अरबाज खान ने कहा कि जब वो भाई सलमान के साथ काम करते हैं तब भी उनके मन में ये बात होती है कि उस प्रोजेक्ट से सभी का फायदा हो. इसके लिए उन्होंने फिल्म दबंग का उदाहरण दिया.