18 MARCH 2024
Credit: Instagram
पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान खान अपने भतीजे निर्वान और अरहान को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं.
निर्वान खान, सोहेल खान के बेटे हैं. वहीं अरहान, मलाइका और अरबाज खान की इकलौती संतान हैं.
अब अरबाज खान ने अपने बेटे अरहान के बॉलीवुड डेब्यू और सलमान के लॉन्च करने की अटकलों पर रिएक्ट किया है.
न्यूज 18 से बातचीत में अरबाज ने ऐसी खबरों को गलत बताया है. वो कहते हैं- मुझे नहीं पता. मेरे ख्याल से ये अफवाह है. मुझ तक ऐसी खबर नहीं पहुंची है.
अरबाज ने बताया कि उनका बेटा बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहा है. वो फिल्म स्कूल गया और बाकी चीजें भी सीखने की कोशिश में लगा है.
अरहान अभी अपने करियर पर फोकस कर रहा है. वो यंग है. इस साल वो 22 साल का होगा. अपने फ्यूचर की तैयारी में वो जुटा है.
वो काफी मेहनती और डेडिकेटेड बच्चा है. अगर सब कुछ सही रहा, उसका फोकस ठीक रहा और लक उसके साथ रहा तो मुझे यकीन है वो अच्छा करेगा.
अरबाज ने बताया वो अपने बेटे को फ्री हैंड देते हैं. ताकि वो अपने फैसले खुद ले सके. अपनी गलतियों और अनुभव से सीखे.
अरहान ने यूएस के फिल्म स्कूल से ग्रैजुएशन की है. खबरें थीं सलमान, अरहान और निर्वान को ब्रोमांस फिल्म में कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं.