16 FEB 2024
Credit: Instagram
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान फेमस स्टारकिड्स में शामिल हैं. वो पैपराजी के साथ कंफर्टेबल रिलेशन शेयर करते हैं.
आए दिन अरहान पैप्स के कैमरे में क्लिक होते हैं. फ्रेंड्स के साथ पार्टी, गेट गुटेदर के अलावा आजकल वो राशा टंडन संग देखे जाते हैं.
बॉलीवुड में एंट्री मारने से पहले अरहान स्टार बन गए हैं. वहीं अरबाज को पैप्स के सामने कंफर्टेबल होने में सालों लगे.
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में अरबाज ने पैप्स संग बेटे के गुड रिलेशन पर बात की. एक्टर ने कहा- पैप्स अरहान को पसंद करते हैं. अरहान उन्हें पोज देने में कंफर्टेबल है. मैं इस मामले में शर्मीला था.
अब जाकर मैं रिलैक्स्ड हुआ हूं. शादी के बाद मैं और ज्यादा कंफर्टेबल हो गया हूं. प्रेस के सामने खड़े होना, स्माइल करना... इन सब चीजों को लेकर सहज होने में मुझे सालों लगे हैं.
अरबाज ने 1996 में फिल्म दरार से डेब्यू किया था. उन्होंने कबूला वो कभी पैप्स फ्रेंडली नहीं थे. लेकिन उनका 21 साल का बेटा अरहान अपने डेब्यू से पहले पैप्स फ्रेंडली है.
अरबाज ने इस पर कहा- वो पैप्स के सामने कंफर्टेबल है क्योंकि उसने पैप्स को भी कंफर्टेबल महसूस कराया है. उसे मालूम है आज के दौर में इसे अवॉइड नहीं किया जा सकता.
जितना जल्दी आप सीखकर इसे अपनी जिंदगी में अमल करोगे, अपने फायदे के लिए इस्तेमाल में लाओगे, उतना ये आपके लिए बेहतर होगा.
बेटे के डेब्यू पर अरबाज ने कहा- इसमें अभी वक्त है. बेटा अरहान कई पहलुओं को लेकर खुद पर काम कर रहा है, उसे अभी समय लगेगा.