दोनों बीवियों संग कैसे हैं सलीम खान के रिश्ते? अरबाज बोले- तीनों को अलग नहीं...

3 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लेजेंडरी राइटर सलीम खान की पर्सनल लाइफ में लोगों की हमेशा से दिलचस्पी रही है. सलीम ने दो शादियां की हैं. सलमा और हेलेन उनकी दो पत्नियां हैं.

अरबाज ने खोले फैमिली सीक्रेट

सलीम की दोनों पत्नियों के बीच अच्छी इक्वेशन है. हेलेन ने कभी सलीम खान को उनके पहले परिवार से अलग करने की कोशिश नहीं की. खान फैमिली के गेट टुगेदर में हेलेन देखी जाती हैं.

एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने पिता की दोनों पत्नियों संग इक्वेशन पर बात की है. एक्टर ने बताया कैसे पिता की दूसरी शादी को उनके परिवार ने कुबूला.

बॉलीवुड बबल से बातचीत में अरबाज ने कहा- मेरे पिता ने कभी हेलेन आंटी संग रिश्ता रखने के लिए हमें फोर्स नहीं किया.

उन्होंने हमें क्लियर कहा कि हमारे लिए हमारी मां सबसे ज्यादा जरूरी हैं. हमें ये भी समझाया कि उनकी लाइफ में दूसरी महिला है जिसका अपना स्पेस है.

अरबाज खान ने बताया कि हेलेन आंटी ने कभी उन लोगों को अलग करने की कोशिश नहीं की. वो खुश थीं कि अचानक से उनकी लाइफ में कोई आया जो उनकी चिंता करता है. 

हेलेन आंटी अच्छे से जानती हैं कि मेरे पिता का खुद का एक परिवार है, पत्नी है बच्चे हैं. वो कभी भी रिश्तों को अलग नहीं करना चाहती थीं.

अरबाज ने बताया कि उनकी मां के लिए पिता की दूसरी शादी से डील करना मुश्किल था. लेकिन उन्होंने अपने तरीकों से इसे हैंडल किया.

अरबाज ने बताया, जो भी हुआ, चाहे वो बच्चे हो या दूसरी परिस्थिति, मेरी मां और पिता को हमेशा एक दूसरे के आसपास रहने की जरूरत महसूस हुई. उनके अपने स्ट्रगल रहे हैं, बचपन में उन्होंने ये सब देखा है.

पिता की दोनों पत्नियों संग मौजूदा इक्वेशन बताते हुए अरबाज कहते हैं, तीनों (उनके पिता, मां और हेलेन) को अलग नहीं किया जा सकता. 

मेरे पिता आज भी मां का हाथ पकड़ते हैं और बैठते हैं. दोनों को ऐसे देखना खूबसूरत है. वो मां को बुलाते हैं और अपने पास बैठाते हैं.