जब सलीम खान के घर खाना हुआ खत्म, मेहमान से बोले- सलमान को नमक लगाकर खा लो

17 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान अपने पिता सलीम खान के बेहद करीब हैं. अरबाज अक्सर परिवार से जुड़े किस्से सुनाते हैं. अब उन्होंने एक फनी इनसीडेंट का खुलासा किया है.

सलमान के लिए बोले सलीम

एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने पिता सलीम खान के स्ट्रगल के दिनों का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि सलीम घर पर किसी भी वक्त मेहमानों को ले आते थे.

अरबाज ने कहा, 'मेरे फादर के स्ट्रगल के दिनों में मेरी मां को आदत थी कि वो किसी को भी खाने पर घर ले आएंगे और फिर कहेंगे खाना लगा दो जरा.'

'वो हमेशा थोड़ा खाना बचाकर रखती थीं. एक रात 1 बजे वो किसी शख्स को घर ले आए थे. कोई शेख साहब थे. फादर ने मां से कहा कि खाना लगा दो.'

'मां ने सोचा अच्छा है एक ही शख्स है. उन्होंने खाना लगाया, शेख साहब ने खाया उन्हें बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि खाना बहुत लजीजी है और है क्या.'

अरबाज ने आगे कहा, 'मां ने फिर 7-8 अंडों का ऑमलेट बना दिया. वो उसे भी खा गए. कुछ ड्राइ फ्रूट्स दे दिए, वो भी खा लिये लेकिन उनका पेट नहीं भरा.'

'इसके बाद मेरे फादर उन्हें एक कमरे में लेकर गए. उसमें मैं और सलमान सो रहे थे. उन्होंने मेहमान को कहा, 'ये मेरे दोनों बच्चे हैं इन्हें भी नमक-काली मिर्च डालकर खा लीजिए.'