स्टंट करने पर सलमान को पिता सलीम से पड़े थे थप्पड़, भाई अरबाज बोले- वो बहुत...

9 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनका खूब रुतबा है. लेकिन अपने घर पर वो एक आम इंसान जैसे ही हैं, जिन्हें पापा से डांट पड़ती है. 

सलमान को पड़े थप्पड़

अब उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि बचपन में सलमान काफी शरारती बच्चे थे. इसकी वजह से उनके पिता सलीम खान काफी चिंतित रहते थे.

एक पॉडकास्ट में बात करते हुए अरबाज ने कहा, 'सलमान सबसे बड़े थे. वो शरारती थे. उन्हें पापा से डांट पड़ती थी. हल्की-फुल्की मार भी खा ही लेते थे.'

अरबाज ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, 'पापा सलमान को सर्कस में कलाबाजी का शो दिखाने गए थे. जब वो वापस आ रहे थे तो सलमान ने रॉड वाली बिल्डिंग देखी.'

'वो चोरी-चुपके वहां गया और स्टंट करने की कोशिश की. गिरा और उसका हाथ टूट गया. वो हमें अपना हाथ दिखाने आया और बोला- देखो ये क्या हो गया.'

अरबाज ने आगे बताया, 'उसे लगा था कि उसे सिंपथी मिलेगी लेकिन उसको डो झापड़ मिले. पापा गुस्सा हुए और उन्होंने कहा- इसकी क्या जरूरत थी. इसे डॉक्टर के पास लेकर जाओ.'

अरबाज के मुताबिक, सलमान खान का फोकस बचपन से ही बढ़िया था. वो ठान लें तो कुछ भी कर सकते थे. स्केटिंग, साइकलिंग, जिमनास्टिक्स और क्रिकेट तक सबकुछ उन्हें आता था.

लेकिन घरवालों को उनकी चिंता रहती वहीं थी. भाई सोहेल खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक पिता के रूप में सलमान भाई को लेकर पापा चिंतित रहते थे. क्योंकि भाई को कुछ भी नमुमकिन नही लगता था.'

सलमान खान को पिछली बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था. कुछ दिन पहले वो अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में जमकर डांस और मस्ती करते नजर आए थे.