अरबाज खान सालों से इंडस्ट्री में हैं. एक्टिंग के अलावा वे डायरेक्शन और प्रोड्क्शन में भी सक्रिय हैं.
लेकिन करियर में भाई सलमान से कम सक्सेसफुल हैं. इस पर अरबाज ने दिल खोलकर रिएक्ट किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अरबाज ने सलमान से कम सक्सेसफुल होने पर कहा कि उन्हें इसे मानने में शर्म नहीं है.
उन्होंने कहा- आप भले ही अपने बारे में जो सोचो, दुनिया तो कुछ ना कुछ बोलती ही है. आप इसका सामना करें.
''ये वास्तविकता है प्रोफेशन में बहुत लोग आपसे ज्यादा सक्सेसफुल होंगे. कुछ जगहों पर आप उनसे ज्यादा सक्सेसफुल होंगे.''
''सिर्फ आपका करियर ही जिंदगी में अहम नहीं है. यह आपको परिभाषित नहीं करता है. अगर कोई आपसे आगे है तो उसे मानने में कोई शर्म नहीं है.''
''आज आप किसी से भी पूछ सकते हैं सलमान और मेरे में कौन ज्यादा सक्सेसफुल है. 100 में से 100 लोग सलमान का नाम लेंगे.''
''तो मुझे क्या शर्म बोलने में? मेरे जीवन में ऐसी चीजें हैं जो उसके पास नहीं हैं.- भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं.''
''कल शायद मैं इतना सफल हो जाऊं कि शायद उसकी जगह ले लूं. आप जहां खड़े हैं आपको ईमानदार होना होगा, बहकावे में नहीं आना है.''
अरबाज ने कहा लोग हमेशा ही आपकी घरवालों या बाहरवालों से तुलना करते रहेंगे. ये दुनिया का दस्तूर है.