12 June 2025
Credit: Instagram
अरबाज खान ने 12 दिसंबर 1998 में मलाइका अरोड़ा से लव मैरिज की थी. शादी के 19 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया.
तलाक के 6 साल बाद अरबाज की जिंदगी में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा की एंट्री हुई और 25 दिसंबर 2023 में दोनों ने शादी करके घर बसा लिया.
TOI को दिए इंटरव्यू में अरबाज ने लव लाइफ पर बात की है. उन्होंने कहा कि 'अगर आपको एक बार प्यार होता है, तो फिर से भी हो सकता है. क्योंकि आप में प्यार है.'
'हर किसी को दूसरी बार प्यार करने का हक है. दोबारा प्यार करने में किसी तरह का कोई हर्ज नहीं है. दिक्कत तब नहीं होती, जब आप किसी से प्यार करते हैं.'
'दिक्कत तब होती है जब कोई किसी से नफरत करता है. किसी को प्यार करने में कैसी दिक्कत होने लगी. अगर आप एक बार किसी के प्यार में पड़ते हैं और उससे आपका रिश्ता बना रहता है, तो अच्छी बात है.'
'पर अगर आप उस शख्स के साथ खुश नहीं हैं, आपको कहीं और से प्यार मिल रहा है, तो इसका खुले दिल से स्वागत करिए.' अरबाज ने ये भी कहा कि वो प्राइवेट पर्सन हैं.
अरबाज कहते हैं कि 'मैं कभी पैसे देकर पैप्स को नहीं बुलाता हूं. मैं नहीं चाहता कि मेरी लाइफ के बारे में ज्यादा किसी को पता हो. शादी से पहले मैं मीडिया में भी कम ही आता था.'
'लेकिन अब इस बात का प्रेशर बनाया जाता है कि सेलिब्रिटी की पर्सनल लाइफ लोगों को पता हो. लेकिन जरूरी नहीं है कि हर इंसान अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस करे, मुझे भी नहीं पसंद कि मैं पर्सनल लाइफ पर बात करूं.'
'जितना हो सकता है कि मैं पर्सनल चीजें प्राइवेट रखता हूं. जब बाहर निकलता हूं और लोगों को कुछ दिखता है, वो बात दूसरी है.'