15 नवंबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अरबाज से 22 साल छोटी हैं गर्लफ्रेंड, कैसा है दोनों का रिश्ता? 

अरबाज खान, मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.

जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज की उम्र में 22 सालों का फासला है.

अरबाज, 55 साल के हैं और जॉर्जिया एंड्रियानी की उम्र 33 साल है.

दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं. ऐसे में अरबाज ने उम्र के फासले पर बात की है.

अरबाज का कहना है कि जॉर्जिया और अपने बीच का उम्र का फासला दोनों को महसूस नहीं होता है.

अरबाज ने बताया कि गर्लफ्रेंड की एनर्जी और खुशी को देखकर वो उनकी ओर आकर्षित हुए थे.

उनका कहना ये भी है कि जॉर्जिया संग ये रिश्ता छोटा अफेयर भी हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

अरबाज खान का कहना है कि गर्लफ्रेंड संग रिश्ता कैसे आगे ले जाना है इसपर वह बात कर रहे हैं.

जॉर्जिया एंड्रियानी से पहले अरबाज, मलाइका अरोड़ा के साथ थे. दोनों की शादी 18 साल चली थी.