15 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अरबाज से 22 साल छोटी हैं गर्लफ्रेंड, कैसा है दोनों का रिश्ता?
अरबाज खान, मॉडल और एक्ट्रेस
जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
जॉर्जिया एंड्रियानी और अरबाज की उम्र में 22 सालों का फासला है.
अरबाज, 55 साल के हैं और जॉर्जिया एंड्रियानी की उम्र 33 साल है.
दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं. ऐसे में अरबाज ने उम्र के फासले पर बात की है.
अरबाज का कहना है कि जॉर्जिया और अपने बीच का उम्र का फासला दोनों को महसूस नहीं होता है.
अरबाज ने बताया कि गर्लफ्रेंड की एनर्जी और खुशी को देखकर वो उनकी ओर आकर्षित हुए थे.
उनका कहना ये भी है कि जॉर्जिया संग ये रिश्ता छोटा अफेयर भी हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अरबाज खान का कहना है कि गर्लफ्रेंड संग रिश्ता कैसे आगे ले जाना है इसपर वह बात कर रहे हैं.
जॉर्जिया एंड्रियानी से पहले अरबाज, मलाइका अरोड़ा के साथ थे. दोनों की शादी 18 साल चली थी.
ये भी देखें
मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर
बेटी ने घटाया 38kg वजन, इंस्पायर होकर राम कपूर ने किया ट्रांसफॉर्मेशन, पत्नी बोलीं- परिवार...
डायरेक्टर की डिमांड को ठुकराया, बदले में एक्ट्रेस को फिल्म से निकाला, बोलीं- मैंने समझौता...
'अब दिखाता हूं...', तलाक से एक्टर अंदर भर गई थी कड़वाहट, बदला लेने की ठानी