19 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'हमने पास्ट भुला दिया है', मलाइका संग बेटे की परवरिश कैसे कर रहे अरबाज? एक्टर ने बताया

मलाइका संग कैसा है अरबाज का रिश्ता?

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता भले ही खत्म हो गया है, लेकिन दोनों आज भी मिलकर अपने बेटे अरहान खान की परवरिश कर रहे हैं.

अरबाज खान ने ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में बताया है की वो कैसे मलाइका के साथ बेटे की परवरिश कर रहे हैं. एक्टर ने कहा की दोनों ही अपने अतीत को भुला चुके हैं.

अरबाज खान ने कहा कि जब दो लोग अलग होते हैं तो अपने बारे में सोचते हैं. अपने रास्ते पर चलते हैं. इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो क्यों अलग हुए.

अरबाज ने कहा, 'कपल्स के बीच में दिक्कतें होती हैं. हम अतीत को भुला चुके हैं. हम अपने बच्चे के लिए तो कम से कम साथ आ सकते हैं. वो हमारा बच्चा है. हम उसे दुनिया में लाए हैं. उसका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है.'

मलाइका और अपने ट्रोल होने के बारे में भी अरबाज खान ने बात की. उन्होंने कहा कि दुनिया क्या कहती है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

अरबाज कहते हैं कि लोग जो बाहर से देखते हैं उसके हिसाब से उन्हें जज करते हैं. उनके घर के अंदर वो लोग मौजूद नहीं हैं, जिससे वो जान पाए कि हम क्या कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'हम अरहान का जन्मदिन साथ मनाते हैं. मैं अपने बेटे के काम, करियर और जरूरतों को लेकर लगातार मलाइका से बात करता हूं.'

'मैं अपनी एक्स वाइफ से अपने बेटे के बारे में बात करता हूं. अगर बेटे का फोन बिजी जाता है तो मैं अपनी एक्स वाइफ को ही फोन मिलाता हूं. इसमें चौंकने वाली क्या बात है?'

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी साल 1998 में हुई थी. दोनों 18 साल साथ रहे और 2017 में उनका तलाक फाइनल हो गया था. दोनों का एक बेटा है.