16 FEB 2024
Credit: Yogen Shah
न्यूलीमैरिड कपल अरबाज खान और शूरा जब भी साथ आते हैं, फैंस का दिन बन जाता है. बीती रात दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
फिर क्या था, पैपराजी ने कपल को घेर लिया. हर कोई अरबाज-शूरा को अपने कैमरे में कैद करने लगा.
कपल एक दूसरे का हाथ थामे चल रहा था. जो शूरा पहले पैप्स को देखकर मुंह छिपाती थीं, उन्हें इग्नोर करती थीं. अब वो ऐसा नहीं करतीं.
शूरा और अरबाज ने पैप्स को हंसते हुए पोज दिए. दोनों की केमिस्ट्री दमदार लगी. वो दोनों आपस में किसी बात को लेकर काफी हंस भी रहे थे.
व्हाइट स्वेटशर्ट, ब्लैक बैगी पैंट्स, स्नीकर्स में अरबाज कूल लगे. उनकी लेडीलव शूरा ब्लैक क्रॉप टॉप, मैचिंग पैंट्स और ब्लू जैकेट में स्टनिंग लगीं.
पैप्स ने कपल से पूछा उनका वैलेंटाइन कैसा कहा? इसके जवाब में अरबाज ने बताया काफी अच्छा था. फिर कपल मुस्कुराने लगा.
फैंस ने उनकी जोड़ी को क्यूट बताया है. लेकिन कई लोग हैं जो कपल को ट्रोल कर रहे हैं. दोनों के बीच एज गैप डिफरेंस पर उन्होंने कमेंट किए हैं.
अरबाज शूरा की शादी 24 दिसंबर 2023 को हुई थी. शूरा पेशे से सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. दोनों हैप्पली मैरिड लाइफ बिता रहे हैं.