Snapinstaapp 468480347 416907308026421 8022087365925731466 n 1080ITG 1736257213529

नींद में पत्नी का हाथ पकड़कर सोते दिखे अरबाज, शूरा बोलीं- मैं भाग नहीं रही...

AT SVG latest 1

8 JAN

Credit: Instagram

arbaaz 6ITG 1735033336850

अरबाज खान ने शूरा खान संग 2023 में दूसरी शादी की. कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है.

अरबाज का रोमांटिक साइड

arbaaz 7ITG 1735033338805

अक्सर कपल इंस्टा पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करता है. अब शूरा ने दिखाया अरबाज उनके लिए कितना प्रोटेक्टिव हैं.

arbaaz 1ITG 1735033326557

शूरा ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इसमें अरबाज उनके साथ प्लेन में हैं. दोनों कहीं ट्रैवल कर रहे हैं.

arbaaz 4ITG 1735033332838

नींद में अरबाज ने पत्नी का हाथ पकड़ा हुआ है. इस क्यूट मोमेंट को शूरा बिना वेस्ट किए अपने कैमरे में कैद करती हैं.

Snapinstaapp 473056938 506171695253056 4639125137957878815 n 1080ITG 1736257215788

शूरा ने फोटो शेयर कर पति के लिए प्यारा सा नोट लिखा है. वो लिखती हैं- बेबी मैं भाग नहीं रही हूं.

arbaaz 2ITG 1735033328808

फैंस को अरबाज और शूरा की क्यूट केमिस्ट्री काफी पसंद आई है. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस का दिल जीत लेते हैं.

arbaaz 13

अरबाज भी पत्नी पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.

arbaaz 8

अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. इस रिश्ते से उनका एक बेटा है. जिसका नाम अरहान है.