21 MAY 2024
Credit: Instagram
उफ्फ! क्या प्यार है. आप भी जब अरबाज खान का नया वीडियो देखेंगे तो मुंह से ऐसे शब्द निकल ही जाएंगे.
अरबाज पत्नी शूरा के प्यार में डूबे जो नजर आ रहे हैं. वो उनके लिए गाना गाते दिख रहे हैं.
पति के इस रोमांटिक अंदाज से शूरा ने ही फैंस को रूबरू कराया है. वीडियो पोस्ट कर लिखा- जादू. नाइट ड्राइव्स.
वीडियो में अरबाज रात में मुंबई की सड़कों पर गाड़ी ड्राइव करते हुए गाना गाते दिख रहे हैं.
बीच बीच में वो प्यार से शूरा की ओर भी देखते हैं. एक्टर ने शूरा के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- खो गया हूं.
अरबाज का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर हर कोई इनकी तारीफ करता नजर आया.
यूजर्स ने लिखा- क्या बात है अरबाज भाई. ये तो प्यार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं. कितना क्यूट लग रहे हैं.
वहीं कई और ने लिखा- माशाअल्लाह इस जोड़ी को नजर ना लगे किसी की. जैसा भी गाते हो लग बड़े प्यारे रहे हो.
अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर 2023 को परिवार के सामने निकाह कबूल किया था. कपल की सेरेमनी बहन अर्पिता के घर हुई थी.