बंगाली वायरल सॉन्ग का खुमार इन दिनों हर किसी पर छाया हुआ है.
Video credit: Twitterअब 'काचा बादाम' गाने पर एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है.
Pic credit: giorgia.andriani22इस वीडियो में वह मॉल के एस्केलेटेर पर चलते हुए डांस करती नजर आ रही हैं.
Video credit: giorgia.andriani22इसके बाद वह शॉप के अंदर भी इसी गाने पर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
Video credit: giorgia.andriani22फैन्स को जॉर्जिया का यह वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है.
Pic credit: giorgia.andriani22बता दें जॉर्जिया अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं.
Pic credit: giorgia.andriani22जॉर्जिया बॉलीवुड में कदम एंट्री करना चाहती हैं.
Pic credit: giorgia.andriani22वह कई बार सलमान खान के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं.
Pic credit: giorgia.andriani22