24 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान अपने रोमांस से फैंस का दिल खुश करते हैं. दोनों को अक्सर घूमते हुए देखा जाता है. अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ.
मुंबई की सड़क पर अरबाज खान और शूरा खान को घूमते हुए देखा गया. इस बार दोनों हाथों में हाथ डाले नहीं थे, बल्कि शूरा आगे चल रही थीं और अरबाज पत्नी को फॉलो करते रहे थे.
यहां शूरा फोन पर बात करती आगे चल रही थीं वहीं अरबाज हंसते हुए उनके पीछे-पीछे थे. दोनों के बीच आंखों-आंखों में मस्ती भी हो रही थी. वहीं कैमरा को देखकर शूरा खान अचानक से भाग गईं.
दोनों का इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स ने कपल की चुटकी लेना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि कैमरा को देश शूरा भागती बहुत हैं.
यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट वीडियो पर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शुरुआत में तो पीछे घूमना पड़ता है.' दूसरे ने लिखा, 'भाभी जी कैमरा से शरमाती हैं.'
तीसरे ने यूजर ने लिखा, 'हर वक्त भागती ही रहती है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये इतना भागती क्यों हैं?' कुछ यूजर्स का कहना है कि शूरा को किसी चीज की जल्दी है.
अरबाज खान ने 31 साल की शूरा खान से 24 दिसंबर को निकाह किया था. इसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.