11 MAR 2024
Credit: instagram
जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज खूब वायरल होते हैं. इसी वजह से वो ट्रोल्स का भी शिकार हो जाती हैं.
हाल ही में जॉर्जिया ने नई फोटोज पोस्ट की जहां बिखरे हुए नोटों पर पोज करती दिखीं. लेकिन ये देख यूजर्स का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने एक्ट्रेस को खरी खोटी सुना दी.
दरअसल जॉर्जिया फोटोज में एक ऐसी जगह पोज कर रही हैं, जहां जमीन पर लाखों के नोट बिखरे पड़े हैं. रूम में एक टेबल लगी है, जिसपर एक्ट्रेस बैठी हैं.
साथ ही इस अजीब से कमरे में कई तरह की वॉशिंग मशीन्स भी रखी हुई हैं. दीवारों का पेंट भी घिसा हुआ है.
एक और फोटो में वो मेट्रो में सफर करती दिख रही हैं. उनके आस पास कई लोग मौजूद हैं जो कैमरा फ्रेंडली होते दिख रहे हैं.
हालांकि जॉर्जिया का लुक काफी सिजलिंग है. उन्होंने डीप नेक ब्लू कॉर्सेट टॉप के साथ व्हाइट पैंट पहनी, साथ ही फ्लिप फ्लॉप मैच किया.
वैसे तो ये सभी नोट नकली थे, लेकिन यूजर्स को ये रास नहीं आया, कमेंट कर लिखा- लातों तले पैसों को रखना गलत बात है. राष्ट्रपिता गांधी जी का सम्मान करना सीखो.
वहीं कई लोगों ने लिखा- थोड़ी तो शर्म करो, इन्हीं वजहों से आप अपना चार्म खोती जा रही हो. ऐसे पैरों तले पैसों को रौंदना ठीक नहीं.
एक्ट्रेस ने फोटो पोस्ट कर अपना लोकेशन Delulu यानी मेरी सपनों की दुनिया बताया. जॉर्जिया अरबान खान को डेट कर चुकी हैं.