अचानक बदल गए नैन-नक्श, अरबाज की Ex-गर्लफ्रेंड ने कराई कॉस्मेटिक सर्जरी? हैरान यूजर्स

17 AUG 2025

Photo: Instagram @giorgia.andriani22

अरबाज खान की एक्स-गर्लफ्रेंड मॉडल-एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी अपने हॉट लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उनकी ही बातें हो रही हैं.

जॉर्जिया ने कराई सर्जरी?

Photo: Yogen Shah

हाल ही में वो अपनी बहन के साथ डिनर के बाद स्पॉट हुईं, जहां उनका बदला अंदाज देखते ही यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए. 

Photo: Yogen Shah

जॉर्जिया ने ग्रेइश-ब्लैक स्केटर स्कर्ट के साथ ब्लैक कॉर्सेट टॉप पहनी थी. खुले बाल और फ्रेश मेकअप में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Photo: Yogen Shah

लेकिन फैंस की नजर उनके बदले-से दिख रहे चेहरे पर गई. यूजर्स कमेंट सेक्शन में पूछने लगे कि अचानक से फेस कट कैसे बदल गया. 

Photo: Yogen Shah

किसी और ने लिखा कि- इन्होंने भी कॉस्मेटिक सर्जरी करा ली क्या. चेहरा कितना बदला हुआ लग रहा है. 

Photo: Instagram @giorgia.andriani22

हालांकि वहीं कुछ फैंस ने तारीफ करते हुआ लिखा कि चेहरे पर कुछ तो कराया है लेकिन जो भी हो, जॉर्जिया सुंदर बहुत लग रही हैं.

Photo: Instagram @giorgia.andriani22

जॉर्जिया के रिसेंट पोस्ट में भी उनके नैन-नक्श में आए बदलाव को साफ नोटिस किया जा सकता है. अब उन्होंने असल में कोई सर्जरी कराई है या बोटॉक्स लिया है, ये तो वही बता सकती हैं.

Photo: Instagram @giorgia.andriani22