(Source: Instagram)
6 Feb, 2023
काला चश्मा-बिखरे बाल, बिकिनी में अरबाज खान की Ex गर्लफ्रेंड ने लिया सनबाथ, भड़के लोग
बिकिनी में जॉर्जिया ने ढाया कहर
अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी अपने बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में रहती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
जॉर्जिया एंड्रियानी ने अब बिकिनी में अपनी इतनी सेंशुअस तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस का दिल धड़क रहा है.
नए फोटोज में जॉर्जिया ब्लैक रिवीलिंग बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने किलर पोज दिए हैं.
कहीं पर लेटकर तो कहीं खड़े होकर, बिकिनी में जॉर्जिया का हर पोज सेंशुअस है.
जॉर्जिया ब्लैक बिकिनी पहने पूल किनारे सनबाथ लेती नजर आ रही हैं. जॉर्जिया का संडे शानदार रहा.
जॉर्जिया ने बिकिनी में अपना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं.
नो-मेकअप लुक और बिखरे बालों में जॉर्जिया स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक बिकिनी संग ब्लैक सनग्लासेस को टीम अप किया है.
जॉर्जिया की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जॉर्जिया के फैंस उनके बिकिनी लुक पर फिदा हो रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
वहीं, कुछ लोग रिवीलिंग बिकिनी पहनने पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. आपको कैसा लगा जॉर्जिया का बिकिनी लुक?
ये भी देखें
कौन हैं अवनीत कौर? विराट के लाइक के बाद हुए चर्चे, जाह्नवी से ज्यादा है फॉलोइंग
शुभमन नहीं इस एक्टर को डेट कर रहीं सारा तेंदुलकर? नव्या नंदा संग जुड़ा था नाम
घर में इस हाल में बैठी थीं खुशी कपूर, पैप्स ने जूम कर दिखाया अंदर का नजारा, भड़के लोग
Top News: गोविंदा की भांजी ने की दोबारा शादी, करोड़ों के घर में देबीना का गृहप्रवेश