2 FEB 2024
Credit: Instagram
जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद अरबाज खान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने शूरा खान से दूसरी शादी करके जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया.
वहीं अब जूम से बातचीत में जॉर्जिया ने अरबाज और सलमान खान के बारे में खुलकर बात की है. जॉर्जिया ने कहा कि अरबाज एक अच्छे इंसान हैं.
'पर हां अब हम अलग हो चुके हैं और एक साथी को छोड़ने का खालीपन हमेशा साथ रहेगा. ब्रेकअप हमेशा कठिन रहा है. पर-पर कभी-कभी मुश्किलों के बावजूद आगे बढ़ना बढ़ता है.'
जॉर्जिया से जब पूछा गया कि क्या सलमान से उन्हें कोई सलाह मिली है. इस पर उन्होंने कहा- मैं कभी किसी से सलाह नहीं लेती हूं, क्योंकि मैंने हमेशा अपने दिल की सुनी है.
'पर हां एक बार सलमान ने मुझे अपने फ्रिंजेस (फ्रिंज स्टाइल हेयर स्टाइल) को बदलने की सलाह दी थी. पर मैंने उनकी बात नहीं मानी, क्योंकि मुझे अपनी ये हेयरस्टाइल काफी पसंद है.'
सलमान के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'वो दिन में चार बार वर्कआउट करते हैं, लेकिन उनका फिटनेस रूटीन मेरे फिटनेस रूटीन से अलग है.'
जॉर्जिया ने ये भी कहा कि वो लाइफ की नई जर्नी पर हैं, उम्मीद है कि अब उनके साथ सब अच्छा होगा.