शूरा संग दिखे अरबाज के 21 साल के बेटे अरहान, पापा की दूसरी पत्नी संग दिखा बॉन्ड, फैंस खुश

25 Feb 2024

Credit: Social Media

अरबाज खान दूसरी शादी के बाद से अक्सर ही अपनी डार्लिंग वाइफ शूरा खान संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.

बेटे-पत्नी संग अरबाज की आउटिंग

पत्नी शूरा के लिए अरबाज का प्यार जगजाहिर है. वो अपनी वाइफ को प्रिंसेस की तरह ट्रीट करते हैं.

लेकिन अरबाज के 21 साल के बेटे अरहान खान भी शूरा संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग है. 

बीती रात अरबाज और शूरा ने रोमांटिक डिनर डेट एन्जॉय की. अरबाज और शूरा संग अरहान खान भी दिखाई दिए.

रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए अरबाज की फैमिली ने पैपराजी को पोज भी दिए. शूरा और अरबाज एक दूजे का हाथ थामे नजर आए. साथ में एक्टर के बेटे अरहान भी दिखे. 

पैप्स को देख शूरा हमेशा की तरह शरमाते हुई नजर आईं. वो जल्दी से गाड़ी में जाकर बैठ गईं. गाड़ी में शूरा और अरहान एक दूसरे संग चिट-चैट करते दिखे. 

अरहान और शूरा का बॉन्ड देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि अरहान एक समझदार बेटे हैं.

एक यूजर ने लिखा- अरहान का नई मम्मी के साथ बॉन्ड अच्छा है. अन्य यूजर ने लिखा- अरहान को नई मॉम में एक फ्रेंड मिल गई.

बता दें कि अरहान खान 21 साल के हैं. वो मलाइका और अरबाज के बेटे हैं. लेकिन पिता की दूसरी शादी को उन्होंने सपोर्ट किया है. अरबाज की शादी के हर फंक्शन को अरहान एन्जॉय करते दिखे थे.