'कुबूल है' कहना मेरा बेस्ट मोमेंट, अब तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं, पत्नी के नाम अरबाज की पोस्ट

18 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अरबाज खान आज अपनी वाइफ शूरा खान का जन्मदिन मना रहे हैं. आज का दिन एक्टर के लिए काफी खुशी भरा है. ऐसे में उन्होंने पत्नी के लिए स्वीट पोस्ट लिखी है.

शूरा के लिए अरबाज की विश

अरबाज और शूरा बी-टाउन के नए कपल हैं, जिनके चर्चे हर दिन होते हैं. अब शूरा खान के जन्मदिन पर अरबाज खान का रोमांटिक अवतार सामने आया है. उन्होंने पत्नी संग फोटो शेयर की है.

इस फोटो में अरबाज और शूरा को खुशी से मुस्कुराते और जिंदगी के खास पल को साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है. दोनों व्हाइट आउटफिट में ट्विन भी कर रहे हैं.

फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'मेरी प्यारी शूरा तुम्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई. मुझे कोई तुम्हारी तरह स्माइल नहीं करवाता. तुम मेरी जिंदगी में रोशनी भर देती हो.'

'मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं, ऊप्स और बड़ा, असल में बहुत-बहुत बूढ़ा. जब संसार हमें साथ लाया तो ये मेरे साथ होने वाली सबसे कमाल की चीज थी.'

'हमारी पहली डेट से मुझे पता था कि मैं तुम्हारे साथ अपनी जिंदगी बिताऊंगा. तुम अपनी खूबसूरती और दयालुता से मुझे हैरान करती हो.'

उन्होंने आगे लिखा, 'रोज मुझे तुम्हें 'कुबूल है' कहना याद आता है और ये मेरे मुंह से निकलने वाले बेस्ट शब्द थे. मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं.'

शूरा खान और अरबाज खान की शादी 24 दिसंबर 2023 को हुई थी. इससे पहले एक्टर ने एक बड़े से गुलदस्ते के साथ मेकअप आर्टिस्ट को प्रपोज किया था. 

शूरा खान आज 31 साल की हो गई हैं. अरबाज और शूरा की उम्र में 25 साल का फासला है. उन्हें ननद अर्पिता खान से भी बधाई मिली है.