नई दुल्हन को भूले अरबाज? पार्टी में प्रियंका-परिणीति की बहन संग हुए बिजी, देखती रहीं शूरा

11 Feb 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस 17 की हाल ही में सक्सेस पार्टी हुई. जहां शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब धूम मचाई.

पार्टी में मनारा संग बिजी अरबाज

बिग बॉस 17 की ग्रैंड पार्टी में अरबाज खान अपनी नई नवेली दुल्हन शूरा खान संग पहुंचे थे. अरबाज और शूरा ने एक दूजे का हाथ थामकर पार्टी में एंट्री की.

अब पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि अरबाज खान और मनारा चोपड़ा एक दूजे संग बातों में बिजी हैं. 

मनारा और अरबाज एक दूसरे संग कुछ डिस्कस करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन मनारा संग बातों मे बिजी होकर अरबाज अपनी वाइफ शूरा खान को शायद भूल गए हैं.

वीडियो में शूरा अकेले ही मनारा के पीछे खड़ी हुई नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो पति अरबाज के फ्री होने का इंतजार कर रही हैं. 

अरबाज खान की बात करें तो उन्होंने 24 दिसंबर को शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई थी. शादी में सिर्फ दोनों के करीबी ही शामिल हुए.

अरबाज अक्सर ही अपनी पत्नी संग रोमांटिक होते नजर आते हैं. दोनों का प्यार फैंस को कपल गोल्स देता है.

वहीं, मनारा बिग बॉस 17 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. मनारा ने टॉप 3 में जगह बनाई. हालांकि, वो ट्रॉफी नहीं जीत पाईं.