56 साल के अरबाज खान एक बार फिर दूल्हा बनने को तैयार हैं. अरबाज खान 24 दिसंबर को अपनी लेडी लव शौरा खान से शादी कर रहे हैं. शादी की तारीख पक्की हो गई है. खान परिवार ने अरबाज की शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
शादी के पहले अरबाज, अर्पिता खान और आयुष शर्मा की बेटी आयत शर्मा की प्री-बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.
भांजी आयत के चौथे जन्मदिन पर अरबाज व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट में नजर आए.
ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट के साथ उन्होंने व्हाइट कलर के शूज पहने थे. हाथों में महंगी घड़ी पहनकर अरबाज बेहद कूल तरीके से पोज देते दिखे.
शादी की तैयारियां छोड़कर बर्थडे पार्टी में अरबाज का पहुंचना बताता है कि वो भांजी से कितनी मोहब्बत करते हैं.
अर्पिता-आयुष की बेटी के जन्मदिन पर भारती सिंह, नेहा धूपिया और सानिया मिर्जा, सनी लियोनी और ओरी जैसे सेलेब्स भी रौनक बढ़ाते दिखे.
अब बस लोगों को इंतजार है, तो आयत के मामा सलमान खान के आने का. आयत की बर्थडे डेट 27 दिसंबर है. इसी दिन सलमान का जन्मिदन भी होता है.