arav 1ITG 1739690960856

3 महीने में बढ़ाया 10 किलो वजन, बदला एक्टर का लुक, बोला- मुश्किल से...

AT SVG latest 1

16 Feb 2025

Credit: Arav Chowdharry

arav 2ITG 1739690962288

'महाभारत' में भीष्म पितामह का रोल अदा कर पॉपुलर हुए आरव चौधरी ने फिल्मों में भी खूब काम किया है. जल्द ही ये 'वीर हनुमान' में केसरी का रोल अदा करते नजर आएंगे. 

एक्टर का बढ़ा वजन

arav 3ITG 1739690963697

इस किरदार के लिए आरव ने 3 महीनों में 10 किलो वजन बढ़ाया है, जो कि उनके लिए काफी मु्श्किल रहा. हाल ही में इसके बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स संग आरव ने बातचीत की. 

arav 4ITG 1739690965138

आरव ने कहा- 'महाभारत' के बाद मैंने 10 साल टीवी पर काम नहीं किया, क्योंकि मैं उस दौरान फिल्में और बाकी के प्रोजेक्ट्स कर रहा था. 

arav 5ITG 1739690966633

"हर किरदार अपने साथ कोई न कोई चैलेंज लेकर आता है. करीब 3 महीने पहले मेरे पास केसरी का रोल आया था और उसपर मैंने काम करना शुरू कर दिया था."

arav 6ITG 1739690968161

"मैंने बड़ा दिखने के लिए 3 महीनों में 10 किलो मसल गेन किया. क्योंकि केसरी काफी मस्कुलर दिखता है, वो वानर है और हनुमान का पिता."

arav 7ITG 1739690969633

"मेरे लिए इस किरदार में खुद को ढालना थोड़ा मुश्किल रहा. सबसे बड़ा चैलेंज था वो हैवी आउटफिट को कैरी करना. बोलने और खाने में मुझे उसे पहनने के बाद काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन अब आदत हो गई है."