इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर एआर रहमान के गाने फैन्स के बीच खूब सुने जाते हैं.
फिर चाहे पार्टी हो या फिर कोई त्योहार या सेलिब्रेशन, हर कोई इनके गाने सुनना पसंद करता है.
अब एआर रहमान के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
एआर रहमान के बेटे एआर अमीन मौत के मुंह से बचकर आए हैं.
जी हां, आपने सही पढ़ा. एआर अमीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें पूरा किस्सा बताया है.
एआर अमीन ने बताया कि वह म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे, अचानक से उनके ऊपर क्रेन पर टंगा हुआ झूमर गिर गया.
एआर अमीन इस हादसे में बाल- बाल बचे हैं. इस समय वह ट्रॉमा में हैं और इससे रिकवर नहीं कर पा रहे हैं.
वह काफी डरे हुए भी हैं. उनका कहना है कि उनके अलावा उनकी टीम भी इस हादसे का शिकार हुई है.
इस समय एआर अमीन परिवार के साथ हैं. फैन्स दुआ कर रहे हैं कि वह इस ट्रॉमा से जल्द से जल्द बाहर आ सकें.
इसके साथ ही एआर रहमान ने बेटे के एक्सीडेंट के बाद स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि बेटे को चोट नहीं आई है. वह बच गए हैं.
'एक्सीडेंट मुंबई फिल्म सिटी में हुआ है. हम सभी को इंडियन सेट्स और लोकेशन्स पर होने वाली सुरक्षा के इंतजामों पर बारीकी से ध्यान देना होगा.'
'इस हादसे से हम सभी काफी डरे और घबराए हुए हैं. उम्मीद करते हैं कि इंशोरेंस कंपनी और प्रोडक्शन कंपनी जल्द इसपर जांच करेगी.'
'साथ ही पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर यह सब हुआ कैसे.'