22 NOV
Credit: Instagram
एआर रहमान ने जबसे पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया है. एक्स कपल लगातार सुर्खियो में बना हुआ है.
उनके तलाक की खबरों को लेकर दूसरा एंगल तब शुरू हुआ जब रहमान की टीम मेंबर मोहिनी डे ने कुछ घंटों बाद अपने सेपरेशन की न्यूज पब्लिक की.
ऐसे में कई लोगों ने रहमान और मोहिनी डे के बीच कनेक्शन जोड़ना शुरू कर दिया. हालांकि सायरा की वकील वंदना ने रहमान-मोहिनी के अफेयर का खंडन किया.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- दोनों का कोई कनेक्शन नहीं है. सायरा-रहमान ने आपसी सूझबूझ के साथ तलाक लेने का फैसला किया है.
पेरेंट्स के तलाक को लेकर उड़ रही इन अटकलों से रहमान की बेटियां परेशान हैं. खतीजा और रहीमा ने अफवाह उड़ाने वालों पर तंज कसा है.
रहीमा ने इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- हमेशा याद रखो...अफवाह हेटर्स उड़ाते हैं. बेवकूफ इसे फैलाते हैं और इडियट्स इसे सच मानते हैं.
''सच कहूं तो, जाओ और जिंदगी जीओ''. बहन रहीमा की इस पोस्ट को खतीजा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
रहमान ने तलाक का ऐलान करते हुए शादी टूटने पर दुख जताया था. बच्चों पर भी पेरेंट्स के तलाक का असर पड़ा है. उन्होंने प्राइवेसी मांगी है.
बता करें मोहिनी डे की तो, उन्होंने अपने पति मार्क से तलाक का ऐलान किया है. मोहिनी ने 2011 में रहमान के साथ काम करना शुरू किया था.
रहमान संग मिलकर मोहिनी ने'रॉकस्टार', 'हाईवे' और 'तमाशा' जैसे प्रोजेक्ट्स के साउंडट्रैक में बेस गिटार बजाया है. कई कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया है.