संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं.
Pic credit: khatija.rahmanदरअसल एआर रहमान की बेटी खतीजा ने सगाई कर ली है. खतीजा ने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये फैंस से शेयर की है.
Pic credit: khatija.rahmanउन्होंने अपने होने वाले शौहर को इंस्टाग्राम के माध्यम से पूरी दुनिया को रूबरू करवाया है.
Pic credit: khatija.rahmanखतीजा की इंगेजमेंट रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ हुई है, जो कि पेश से एक ऑडियो इंजीनियर हैं.
Pic credit: khatija.rahmanखतीजा की सगाई उनके जन्मदिन की तारीख यानी 29 दिसंबर को हुई.
Pic credit: khatija.rahmanखतीजा सगाई के दौरान लाइट पिंक कलर का आउटफिट पहने दिख रही हैं.
Pic credit: khatija.rahmanउन्होंने कपड़ों से मैच करता हुआ डिजाइनर मास्क भी पहना है.
Pic credit: khatija.rahmanखतीजा के आंखों में सगाई की खुशी साफ दिखाई दे रही है.
Pic credit: khatija.rahmanबता दें लेखिका तस्लीमा नसरीन खतीजा को उनके हिजाब के लिये ट्रोल कर चुकी हैं.
Pic credit: taslima_nasreen1तस्लीमा ने कहा था कि जब मैं पढ़े-लिखे लोगों को बुर्के में देखती हूं, तो घुटन होती है.
Pic credit: taslima_nasreen1इसपर जवाब देते हुए खतीजा ने कहा-उन्हें उनके द्वारा चुने गये विकल्पों को लेकर बिल्कुल पछतावा नहीं है.
Pic credit: khatija.rahmanखतीजा ने तस्लीमा नसरीन को जवाब देते हुए कहा था कि अगर आपको मेरे कपड़े देख कर घुटन होती है, जो जाइये जाकर साफ हवा खाइये.
Pic credit: khatija.rahmanखतीजा ने आगे कहा कि मुझे अपने कपड़ों में घुटन नहीं होती है, बल्कि गर्व होता है.'
Pic credit: khatija.rahman