'उनके घर में भी मां-बहन हैं', 29 साल की शादी टूटने पर ट्रोल हुए रहमान, तोड़ी चुप्पी

24 APR 2025

Credit: Instagram

एआर रहमान ने जबसे अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक की अनाउंसमेंट की थी, तब से ही उनकी पर्सनल लाइफ पर खूब कमेंट किए गए. 

रहमान ने दिया जवाब

29 साल की शादी तोड़ने पर रहमान ट्रोल्स का भी शिकार हुए. नयनदीप रक्षित से बातचीत में उन्होंने इसपर बात की और कहा कि जबतक हम साथ हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

रहमान बोले- पब्लिक लाइफ में रहना हमने खुद चूज किया है. इसलिए हर कोई जज किया जाता है, चाहे वो दुनिया का सबसे अमीर इंसान हो या खुद भगवान, सबकी आलोचना होती है. 

तो फिर मैं कौन हूं जो इससे बच जाऊं? जब तक हम सब एकसाथ हैं, घमंडी नहीं हैं, और जहरीले नहीं बनते, बल्कि वो लोग भी, क्योंकि आखिर में हम सब एक ही परिवार का हिस्सा हैं.

ऑनलाइन ट्रोल्स और बुरा बोलने वालों के बारे में बात करते हुए ए. आर. रहमान ने बहुत ही शांति से जवाब दिया और कहा कि उन्हें अपने काम पर भरोसा है, और ज्यादातर लोग भी यही मानते हैं.

रहमान ने आगे कहा कि बात ये है कि अगर मैं किसी के परिवार के बारे में गलत बोलूंगा, तो कोई मेरे परिवार के बारे में भी बोलेगा. 

और हम सभी भारतीय इस बात को मानते हैं कि किसी के बारे में फालतू बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हर किसी के पास बहन, पत्नी, मां होती है. 

और अगर कभी कोई मेरे परिवार के बारे में कुछ गलत भी कह दे, तो मैं बस भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि 'उसे माफ कर देना और सही रास्ते पर ले आना.'

बता दें, रहमान की पत्नी सायरा बानो के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी कर ऐलान किया था कि दोनों अलग हो रहे हैं. सायरा ने ये फैसला सालों के मानसिक तनाव के बाद लिया है.