बेटी को हिजाब-बुर्का पहनने पर किया मजबूर? AR रहमान ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी- हर किसी को...

26 Apr 2025

Credit: Instagram

दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान के साथ उनका परिवार भी अक्सर चर्चा में बना रहता है. सिंगर की बेटी खतीजा के हिजाब पहनने पर भी विवाद हो चुका है. 

क्या बोले एआर रहमान?

दरअसल, कुछ साल पहले एआर रहमान ने परिवार संग एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी बड़ी बेटी खतीजा हिजाब और बुर्के में दिखी थीं, जबकि रहमान की पत्नी और दूसरी बेटी बिना हिजाब के नजर आई थीं. 

ऐसे में लोगों ने एआर रहमान को खूब ट्रोल किया था. एआर रहमान पर अरोप लगे थे कि वो बेटी पर हिजाब पहनने का दबाव बनाते हैं.

अब इन आरोपों पर एआर रहमान ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि हर किसी के पास अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने का हक है.  

एक इंटरव्यू में एआर रहमान बोले-पब्लिक में खुलकर अपनी जिंदगी जीना आपकी अपनी चॉइस है. एक अमीर आदमी से खुद भगवान तक, हर किसी का रिव्यू होता है. जब तक हम साथ हैं और जब तक हम घमंडी नहीं हैं और बातें बनाने वाले लोगों के साथ टॉक्सिक नहीं हैं. 

बेटी की तारीफ में एआर रहमान ने कहा कि उनकी बेटी काफी स्ट्रॉन्ग है और चीजों से खुद डील कर सकती है. 

एआर रहमान बोले- मेरी बेटी की अपनी खुद की फैन फॉलोइंग है. समस्या यह है कि मैं उससे लड़ने के लिए भी क्वालिफाइड भी नहीं हूं. 

वह मुझे दो पेज का ईमेल भेजेगी जो बहुत ही शानदार तरीके से लिखा होगा, और आप बस वहां बैठकर उसकी प्रशंसा करेंगे. 

बता दें कि पिता की ट्रोलिंग पर एआर रहमान की बेटी भी चुप्पी तोड़ चुकी हैं. खतीजा ने कहा था कि वो जिस तरह के कपड़े पहनती हैं और जिस तरह से जिंदगी जीती हैं उसमें उनके पेरेंट्स का कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है.

खतीजा ने कहा था-हिजाब पहनना मेरी खुद की व्यक्तिगत पसंद है, जिसे मैं पूरी तरह स्वीकार करती हूं और उसे सम्मान देती हूं. खतीजा की बात करें तो वो भी पेशे से एक सिंगर हैं.