22 NOV
Credit: Instagram
एआर रहमान और सायरा बानो का रिश्ता टूट गया है. दोनों ने अपनी 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया है.
सायरा की वकील वंदना ने खुलासा किया है कि तलाक से दोनों ही खुश नहीं हैं. उनके लिए ये फैसला मुश्किलों भरा रहा है.
एक इंटरव्यू में वंदना ने कहा- रहमान और सायरा की लॉन्ग मैरिज थी, ऐसी शादियों में तलाक के वक्त कोई भी खुश नहीं होता है.
मैं बस ये कह सकती हूं कि वो दोनों ठीक हैं. लेकिन कोई भी खुश नहीं है. हम चीजों पर आपसी रजामंदी से काम कर रहे हैं.
हम किसी तरह की कटुता को नहीं रखना चाहते. वो दोनों ही सम्मानजनक लोग हैं. हम इसे ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं.
वंदना ने बताया कि तलाक को लेकर उनके जॉइंट स्टेटमेंट में काफी गरिमा और ग्रेस था. 29 सालों तक उन्होंने सम्मानजनक जिंदगी जी.
इसे वो सिर्फ इसलिए नहीं बदलने वाले हैं क्योंकि उनकी फेयरीटेल एंडिंग नहीं हुई. जैसी चीजों की उम्मीद थी, वैसा नहीं हुआ. कोई भी शादी तलाक की उम्मीद पर नहीं होती.
रहमान और सायरा की शादी 1995 में हई थी. इस रिश्ते से उनके तीन बच्चे हैं. पेरेंट्स के अलग होने से बच्चे भी दुखी हैं. उन्होंने प्राइवेसी मांगी है.