बॉलीवुड में कई एक्टर धमाकेदार डेब्यू करके छा जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही वो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हो जाते हैं. इन्हीं स्टार्स में अपूर्व अग्निहोत्री का नाम भी शुमार है.
अपूर्व अग्निहोत्री ने 1997 में सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म के लीड स्टार शाहरुख खान और महिमा चौधरी थे.
शाहरुख की फिल्म में अपूर्व ने NRI लड़के राजीव का रोल अदा किया था. रावीज के रूप में दर्शकों को एक नया चेहरा देखने को मिला और वो लोगों के लिए स्टार बन गए.
'परदेस' के बाद एक्टर को 'क्रोध', 'हम हो गए आपके', 'कसूर', 'धुंद' और 'लकीर' जैसी फिल्मों में देखा गया, पर उन्हें वो मुकाम नहीं मिला, जो मिलना चाहिए था.
वहीं अब सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि आखिर क्या वजह थी, जो अच्छा काम करने के बावजूद वो इंडस्ट्री में पॉपुलर नहीं हो सके.
अपूर्व कहते हैं, 'जब सुभाष जी ने मुझे कॉल किया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये फिल्म शाहरुख और महिमा की है. वो एक और कैरेक्टर को इंट्रोड्यूज कर रहे हैं, अगर तुम अच्छा करोगे तो अच्छा होगा.'
ग्लैमर वर्ल्ड पर बात करते हुए वो कहते हैं, 'मैं बॉलीवुड पार्टीज का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. ना ही मैंने कभी किसी की चापलूसी की. बस इसलिए इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम नहीं मिल पाया.'
फिल्मों के अलावा अपूर्व जस्सी जैसी कोई नहीं, बिग बॉस और अनुपमा जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं. एक्टर का कहना है कि उन्हें लगता है कि वो एक्टिंग के लिए बने ही नहीं हैं.
यही वजह है कि वो कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले कई बार सोचते हैं. उनका यूट्यूब चैनल है, जिसके जरिए वो फैंस संग हर छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं.
2004 में अपूर्व अग्निहोत्री ने टीवी एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी से शादी की थी. शादी के 18 साल बाद 2022 में शिल्पा-अपूर्व एक बेटी के पेरेंट बने, जिसका नाम उन्होंने ईशानी रखा.