9 Aug 2025
Photo: Youtube/@the.rebelkid
द रिबेल किड के नाम से मशहूर इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा ने अपना मेकओवर करवा लिया है. इसके लिए उन्होंने भारी रकम भरी है.
Photo: Instagram/@the.rebel.kid
अपने मेकओवर की वीडियो अपूर्वा ने यूट्यूब पर शेयर की है. अपने यूट्यूब व्लॉग में एक्ट्रेस को एक दिन में 6 अलग-अलग अपॉइंटमेंट्स के लिए जाते देखा जा सकता है.
Photo: Youtube/@the.rebelkid
इसमें हेयर कलरिंग से लेकर, दांतों में वेनियर्स लगवाने, नेल्स और लेजर हेयर रिमूवल तक सबकुछ अपूर्वा इस वीडियो में करवा रही हैं. साथ ही अपना मजाक भी बना रही हैं.
Photo: Youtube/@the.rebelkid
अपूर्वा ने अपनी वीडियो में कहा कि वो सोचती थीं कि लोग उन्हें पसंद क्यों नहीं करते. फिर उन्हें समझ आया कि ये भगवान की गलती है. क्योंकि भगवान ने उन्हें ऐश्वर्या राय वाला एटीट्यूड दिया है लेकिन शक्ल नहीं दी.
Photo: Youtube/@the.rebelkid
सुबह से शाम तक अपूर्वा एक जगह से दूसरी जगह अपने ग्लो अप के लिए भागीं. इस सबमें उनके तबकरीबन 3 लाख रूपये खर्च हो गए. एक्ट्रेस ने कहा कि इतने पैसे खर्च करने के बाद भी उन्हें कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा है.
Photo: Youtube/@the.rebelkid
अपूर्वा ने ये भी कहा कि उन्हें विशवास नहीं हो रहा है कि वो इतनी अमीर हो गई हैं कि इतने पैसे खर्च करके अपना मेकओवर करवा सकें. उन्होंने कहा कि बचपन में उनके पापा उन्हें डॉक्टर के पास लेकर नहीं जाते थे.
Photo: Youtube/@the.rebelkid
अपूर्वा मखीजा, सोशल मीडिया का जाना माना नाम हैं. समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के चलते वो सुर्खियों में भी रही थीं. करण जौहर की फिल्म 'नादानियां' से अपूर्वा ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. फिर उन्हें 'ट्रेटर्स' नमन भी देखा गया.
Photo: Instagram/@the.rebel.kid