07 July 2025
Credit: @the.rebel.kid
सोशल मीडिया पर रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले वो करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' से लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब हुईं.
फिर उनकी 41 करोड़ रुपये की नेट वर्थ ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हर किसी के दिमाग में ये सवाल था कि आखिर कैसे कोई इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर करोड़ों कमा सकता है. अब खुद अपूर्वा ने इस दावे पर रिएक्ट किया है.
अपूर्वा का कहना है कि वो अपनी 41 करोड़ रुपये की नेट वर्थ वाले दावे को सुनकर चौंक गई थीं. उनकी मां ने उनसे जब इसके बारे में पूछा, तो उन्हें खुद इसका अंदाजा नहीं था कि उनके पास भी इतने पैसे हैं या नहीं.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में रिबेल किड ने कहा, 'मैं हर तरफ हूं मगर मेरी 41 करोड़ रुपये की नेट वर्थ वाली बात बिल्कुल सच नहीं है. मैं उसका 10% भी नहीं कमाती हूं. मेरी मां ने मुझे इस खबर का स्क्रीनशॉट भेजा था.'
'वो मुझसे पूछ रहीं कि कहां हैं ये सारे पैसे? क्यों नहीं हम घर खरीद पा रहे हैं? मैंने उनसे पूछा कि आप ठीक तो हो. नहीं हैं हमारे पास इतने सारे पैसे.' अपूर्वा ने आगे अपने ब्रैंड कोलैब पर बताया कि उन्हें उनकी डिमांड मुताबिक पैसे नहीं मिलते हैं.
उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, 'मेरी ड्रेस रेंट ली हुई होती हैं. मैं उन्हें वापस कर देती हूं. मेरे नाखून नकली हैं और सबसे महंगी चीज जो मेरे पास है वो मेरी घड़ी है जो 20,000 की है. 41 करोड़ रुपये तो हैरान कर देने वाली बात है.'
'जिस दिन मैं 10 करोड़ रुपये भी कमा लूंगी, मैं तभी रिटायर हो जाऊंगी. कोई मुझे 41 करोड़ रुपये तक लेकर तो जाए, कोई पैसा तो दे दे.' बता दें, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अपूर्वा अपनी एक इंस्टाग्राम रील के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
वहीं वो हर रोज 2.5 लाख रुपये कमाती हैं जिससे उनकी नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये तक दर्ज हुई है. बात करें अपूर्वा की, तो इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाने के अलावा वो एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. वो इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' में नजर आई थीं.