रील बनाकर करोड़ों की माल‍किन बनीं 'रिबेल किड', 1 दिन में कमाती हैं इतना

4 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'रेबेल किड' के नाम से जानी जाने वाली इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को सोशल मीडिया पर एक नया नाम मिल गया है. अब अपूर्वा को 'कलेशी औरत' बताया जाना लगा है.

अपूर्वा की कितनी है कमाई?

अपूर्वा मखीजा ने इंडियाज गॉट लेटेंट की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद स्ट्रॉन्ग कमबैक किया है. उन्हें करण जौहर के रियलिटी शो 'ट्रेटर्स' में देखा गया. इसके चलते वो चर्चा में बनी रहीं.

अब अपूर्वा अपनी इनकम को लेकर सुर्खियों में हैं. इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा की एक दिन की कमाई सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

बिजनेस टुडे की मानें तो अपूर्वा दिन के हर सेकेंड में पैसे कमा रही हैं. उनकी एक सेकेंड की कमाई 2.89 रुपये है. आधे घंटे में 5208, एक घंटे में 10417 और 12 घंटे में 1 लाख 25 हजार रुपये अपूर्व कमाती हैं. 

अपूर्वा मखीजा की एक दिन की कमाई 2.5 लाख रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक, अपूर्वा एक रील बनाने के 6 लाख रुपये लेती हैं और 30 सेकेंड की स्टोरी के 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

बतौर इंफ्लुएंसर अपने कंटेंट से अपूर्वा मखीजा ने 41 करोड़ रुपये का एम्पायर खड़ा कर लिया है. अपूर्वा की कमाई के नंबर्स ने सभी को हैरान कर दिया है. इस बीच उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

अपूर्वा मखीजा की कमाई सुनने के बाद यूजर्स उनके स्किल्स पर सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि गालियां देने और बॉडी शो ऑफ करना स्किल नहीं होता. हालांकि अपूर्वा अपनी लाइफ में मस्त हैं.